news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली के बिहार भवन में जेडीयू की दो दिन चली बैठक में पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव पर फैसला लेने का अधिकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अब भी सवाल बना हुआ है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जेडीयू में 2019 एनडीए के साथ ही लड़ने का मन बना लिया है. सूत्रों ने आरजेडी में वापस जाने की संभावनाओं को सिरे से नकार दिया. इस बीच खबर है कि 12 जुलाई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे पर चल रही तनातनी को भी पार्टी ने अटकलबाज़ी करार दिया. पार्टी पहले से अपने लिए लोकसभा चुनाव में 25 सीटें मांगती रही है लेकिन अब कह रही है कि सीटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. सीट बंटवारे के सवाल पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने उम्मीद जताई कि अमित शाह के साथ नीतीश कुमार के बैठक ने सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">तेजस्वी यादव के सवाल पर जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की जनता आरजेडी को सबक सिखा देगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के अलावा राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित किए गए. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, पवन वर्मा, वशिष्ठ नारायण सिंह, संजय सिंह और हरिवंश समेत कई नेता शामिल हुए.</p>

Post a Comment

0 Comments