news

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई</strong><strong>: </strong>सोनम कपूर वैसे तो अपनी फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार वो अपनी ड्रेस के चलते ट्रोल हो गई हैं. हाल ही में अपने साइज से बड़ा सूट पहनने पर सोनम कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उनकी यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">अपने शानदार ड्रेसिंग-सेंस के लिए पहचानी जानी वाली सोनम के इस फैशन ने उन्हें एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स का टारगेट बना दिया है. यही सोनम का अंजान लोगों ने तो जमकर मजाक उड़ाया ही बल्कि उनकी टांग खींचने में उनके घर के सदस्य भी पीछे नहीं हटे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेटी सोनाक्षी की एक्टिंग से फिर हैरान रह गए पापा शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्म देख कही ये बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोनम की बहन रिया कपूर ने उन्हीं के इंस्टाग्राम अकाउंट से सोनम कपूर की यह तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सोनम उनके साइज से बड़ा कोट पहने दिख रही हैं. यही नहीं उनका हेयर स्टाइल भी ऐसा लग रहा है जैसे वह सीधा नींद से उठकर आईं हों. उनकी बहन ने इसे बड़े प्यार से शेयर किया था. लेकिन कातिल अदाओं वाली सोनम की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ी. इसी पोस्ट पर उनके भाई ने कमेंट किया ‘मुझे मेरा सूट वापस चाहिए’. इसके साथ ही उनके हसबैंड आनंद अहूजा ने भी उनकी टांग खींचते हुए कमेंट किया ‘क्या सोनम के बाद इस सूट को मैं उधार ले सकता हूं और इसे अपने बी-बॉल गेम के लिए इस्तेमाल कर सकता हूं’.</p> <code></code> <blockquote class="instagram-media" style="background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% - 2px);" data-instgrm-captioned="" data-instgrm-permalink="https://ift.tt/2LI7L9C" data-instgrm-version="9"> <div style="padding: 8px;"> <div style="background: #F8F8F8; line-height: 0; margin-top: 40px; padding: 50% 0; text-align: center; width: 100%;"></div> <p style="margin: 8px 0 0 0; padding: 0 4px;"><a style="color: #000; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none; word-wrap: break-word;" href="https://ift.tt/2LI7L9C" target="_blank" rel="noopener noreferrer">????</a></p> <p style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;">A post shared by <a style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px;" href="https://ift.tt/2N6slFr" target="_blank" rel="noopener noreferrer"> Rhea Kapoor</a> (@rheakapoor) on <time style="font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px;" datetime="2018-08-29T17:45:49+00:00">Aug 29, 2018 at 10:45am PDT</time></p> </div></blockquote> <p style="text-align: justify;">इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सोनम को टारगेट करते हुए अलग-अलग तरह के कमेंट किए. जिसमें से एक ने कहा ‘सोनम ने काफी छोटे कपड़े पहने हैं, तो किसी ने उसे सोनम के पापा का सूट बताया, इसी कड़ी ने उनकी शादी पर निशाना साधते हुए कहा कि शादी के बाद सोनम का ड्रेसिंग-सेंस खराब हो गया है’.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/anushka-sharma-took-20-min-to-become-mamta-on-set-of-sui-dhaaga-952642"><strong>अनुष्का शर्मा को 'ममता' बनने में लगता था इतना समय, शेयर किया ये VIDEO</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे डिजास्टर बताया तो कुछ ने इसे बेतुका फैशन तक बता डाला. बावजूद इसके सोनम की बहन ये तस्वीर उनके अकाउंट से नहीं हटाई. वहीं एक यूजर ने सोनम की खूबसूरती और हेयर स्टाइल की तारीफ करते हुए उनके पहनावे पर खिंचाई कर दी</p>

Post a Comment

0 Comments