news

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई: </strong> बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. राधिका का जन्‍म 7 सितंबर 1985 को वेल्‍लोर (तमिलनाडु) में हुआ था. उनके पिता डॉ. चारुदत्‍त आप्‍टे एक पुणे के एक जानेमाने न्‍यूरोसर्जन हैं. हिन्दी फिल्मों के अलावा राधिका मलयालम, बंगाली, मराठी और तमिल जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं. लीक से हटकर फिल्में करने वाली राधिका आज दर्शकों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. लेकिन इन सब के साथ-साथ राधिका अपने बेबाक स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर वो खुलकर बात करती हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">इन दिनों नेटफ्लिक्स के तीन वेब सीरिज में लगातार नज़र आने के  बाद राधिका आप्टे पहले से ही सुर्खियों में हैं. इसके चलते लोगों ने उनके मिम्स बनाकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया.<strong> राधिका के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं जिसे बहुत कम ही लोग जानते हैं-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">एक्टिंग के साथ-साथ राधिका पढ़ाई में भी काफी होशियार थी. वो बॉलीवुड की काफी पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. राधिका ने गणित और इकोनॉमिक्स जैसे मुश्किल सब्जेक्ट्स से पढ़ाई की है. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07100407/29386354_460477061035654_1912032050479628288_o.jpg"><img class="aligncenter size-full wp-image-958321" src="https://ift.tt/2wQLdyW" alt="" width="1080" height="1350" /></a></li> <li style="text-align: justify;">राधिका को सिर्फ एक्टिंग में ही महारत हासिल नहीं है, उन्होंने भाषाओं में भी महारत हासिल की है. आपको जानकर हैरानी होगी की राधिका को 7 भाषाएं बोलनी आती है. जिसमें हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मराठी, तेलुगू, मलयालम और बंगाली है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भाषा जानने वाली वो एकमात्र एक्ट्रेस हैं.</li> <li style="text-align: justify;">राधिका आप्‍टे एक मंझी हुई थियेटर आर्टिस्‍ट भी हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि साल 2005 में आई फिल्‍म 'वाह! लाईफ हो तो ऐसी' राधिका की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. उन्होंने फिल्‍म में शाहिद की बहन का रोल किया था.</li> <li style="text-align: justify;">डांसिंग में भी राधिका का कोई तोड़ नहीं है. उन्होंने लंदन में जाकर कथक डांस की ट्रेनिंग ली है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>'पैडमैन', 'बदलापुर', 'हंटर', 'बाजार'</strong><strong>, 'पार्च्ड', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'फोबिया' और 'कबाली'</strong> जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में काफी तारीफें बटोर चुकी हैं. इन्हीं फिल्मों की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक नया मुकाम हासिल किया. राधिका बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस में आती हैं जिन्हें उनकी खूबसूरती से ज्यादा एक्टिंग के लिए जाना जाता है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>'पार्च्ड', 'मांझी: द माउंटेन मैन' और 'हंटर'</strong> जैसी फिल्में उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से हैं. फिल्म<strong> 'पार्च्ड'</strong> के न्यूड सीन लीक होने से वे पूरे मीडिया की हेडलाइन बन गई थीं. इससे पहले भी उनकी न्यूड सेल्फी ने भी मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.</li> </ul> https://youtu.be/qtxq8_Sa7Gg <ul> <li style="text-align: justify;">इन दिनों नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल इंडियन वेब सीरिज <strong>'</strong><a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/ghoul-on-netflix-and-check-interesting-facts-about-ghoul-indian-horror-mini-series-949408">ग़ूल</a><strong>'</strong>  काफी चर्चा में है. इससे पहले वह नेटफ्लिक्स पर ही प्रसारित हुए वेब सीरीज<strong> 'लस्ट स्टोरी'</strong> और सैफ अली खान की <strong>'सैक्रेड गेम्स'</strong> में नजर आ चुकी हैं. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07101019/Ghoul-top-image.jpg"><img class="aligncenter size-full wp-image-958330" src="https://ift.tt/2NWArO2" alt="" width="1920" height="1080" /></a></li> <li style="text-align: justify;">ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स के साथ लगातार तीन प्रोजेक्ट्स पर काम करने पर उनका काफी मजाक भी उड़ाया था. ट्रोल्स ने उन्हें नेटफ्लिक्स की सूर्यवंशम का तमगा भी दे दिया है.</li> <li style="text-align: justify;">राधिका के लव अफेयर्स के किस्से भी काफी चर्चा में रहे. साल 2011 में आई फिल्‍म 'शोर इन द सिटी' में वो तुषार कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. जिसके बाद उन दोनों के अफेयर्स की खबरें बॉलीवुड जगत में फैल गई थीं. हालांकि ये ज्यादा दिन तक नहीं चला. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07101049/Radhika-Apte-top-image.jpg"><img class="aligncenter size-full wp-image-958332" src="https://ift.tt/2oOzFb7" alt="" width="1920" height="1080" /></a></li> <li style="text-align: justify;">अपनी एक्टिंग से दर्शकों को सरप्राइज करने वाली राधिका अपनी पर्सनल लाइफ से भी लोगों को सरप्राइज करती रही हैं. ऐसा ही हुआ था जब उन्होंने साल 2012 में सबसे छुपकर विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थी. इस बात का खुलासा आप्टे ने दुनिया के सामने साल 2013 में किया.</li> </ul> https://youtu.be/6VtL1DFXOVs  

Post a Comment

0 Comments