<p style="text-align: justify;"><strong>उज्जैन:</strong> शिव के 12 सबसे पवित्र स्थलों में शामिल उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मंदिर से जुड़े इस वीडियो में मुंबई की एक मॉडल भक्ति-भाव की जगह डांस और मस्ती दिख रही है. युवती ने महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस किया और इसका वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया है जिसकी वजह से युवती ने अपनी प्रोफाइल से वीडियो हटा लिया है. इस पूरे मामले पर मंदिर समिति और प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.</p> <p style="text-align: justify;">देश भर के 12 ज्योर्तिलिंगों में उज्जैन के भगवान महाकालेश्वर का विशेष महत्व है. देशभर से लाखों श्रद्धालु महाकाल के भस्मर्ती के दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में 3 सितंबर 2018 को महाकाल भस्मार्ती दर्शन के लिए मुंबई की एक मॉडल नंदनी कौर उज्जैन पहुंची. युवती ने भस्मार्ती के बाद महाकाल मंदिर परिसर में वीडियो शूट किए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो में युवती फिल्मी गानों पर डांस और एक्टिंग कर रही है. मामला प्रकाश में आने के बाद जब इंस्टाग्राम पर इसकी जांच की तो पता चला कि मुंबई की नंदिनी कौर नामक युवती ने यह वीडियो ने पोस्ट किए है. युवती ने डांस के अलावा आरती की परमीशन भी पोस्ट की है जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि उसे वीवीआईपी भस्मार्ती की परमिशन कैसे हासिल हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें वीडियो</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2NmeqeE" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
0 Comments