news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पिछले 14 दिनों से अनशन कर रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की तबीयत खराब होने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हार्दीक को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि हार्दिक के शरीर के मुख्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जारी रहेगा अनशन</strong> हार्दिक पटेल 'पाटीदार अनामत आंदोलन समिति' (पास) के प्रमुख नेता हैं. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने कहा कि हार्दिक अस्पताल से ही अनशन जारी रखेंगे. पास के प्रवक्ता मनोज पनारा ने कहा कि स्वास्थ्य बिगड़ने पर समर्थकों के अनुरोध पर हार्दिक अस्पताल में भर्ती होने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने गुजरात सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था लेकिन सरकार ने अल्टीमेट को अनदेखा कर दिया. अल्टीमेट खत्म होने के बाद हार्दिक ने गुरुवार को पानी पीना भी बंद कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">मनोज पनारा ने कहा, ‘‘हार्दिक का अनशन जारी रहेगा. 14 दिन के अनशन के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है इसीलिए हमने उनसे अस्पताल में भर्ती होने का अनुरोध किया था’’. पार्टी के नेता धार्मिक मालवीय ने कहा कि हार्दिक की लड़ाई जारी रहेगी और हम उनके साथ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्वीट कर दी अनशन जारी रहने की जानकारी</strong> हार्दिक ने अस्पताल से ट्वीट किया कि उनका अनशन जारी रहेगा. उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा अनिश्चतकालीन अनशन जारी है और हमारी मांगों को माने जाने तक जारी रहेगा. मुझे ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है. मैं अब भी खाना और पानी नहीं ले रहा हूं. मैं संघर्ष करूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं.”</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">मेरा अनिश्चितकालीन उपवास आंदोलन चालू है।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे,मुझे ग्लूकोज़ की बोतल लगाई हैं।मेरा अन्न और जल का त्याग रहेगा.लड़ूँगा लेकिन हार नहीं मानूँगा.मैं किसानों और समुदाय के ग़रीब लोगों के लिए मरते दम तक लड़ता रहूँगा.</p> — Hardik Patel (@HardikPatel_) <a href="https://twitter.com/HardikPatel_/status/1038087057938280448?ref_src=twsrc%5Etfw">September 7, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">पिछले दिनों शत्रुध्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा, आम आदमी पार्टी और टीएमसी के कई नेता हार्दिक पटेल से मिलने पहुंचे थे. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हार्दिक आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनशन पर बैठने का कारण</strong> हार्दिक 25 अगस्त से अनशन पर बैठे है. उन्होंने सरकार के सामने तीन मांगे रखी है. हार्दिक चाहते हैं कि गुजरात में पटेलों को आरक्षण मिलें, किसानों का लोन माफ़ हो और अल्पेश कठेरिया को रिहा किया जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी देखें</strong></p> <p style="text-align: justify;">मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । दाऊद पर और कसेगा शिकंजा</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2M9vRKH" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

Post a Comment

0 Comments