news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> भारी बारिश और तेज हवा के चलते जंगपुरा और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के बीच रेलिंग की रेलिंग की एक शीट चलती ट्रेन पर गिर जाने से वायलेट लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई. वायलेट लाइन कश्मीरी गेट से फरीदाबाद स्थित एस्कोर्ट्स मुजेसर को जोड़ती है. ट्रेन जंगपुरा स्टेशन से आ रही थी और यह लाजपतनगर स्टेशन की ओर जा रही थी तभी तेज बारिश और हवाओं के चलते शाम करीब चार बजे रेलिंग की रेलिंग की एक शीट इसके ऊपर गिर गई.</p> <p style="text-align: justify;">डीएमआरसी के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर फॉर कॉरपोरेट कम्यूनीकेशन अनुज दयाल ने बताया कि ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और इसके बाद यात्रियों को अगले स्टेशन (लाजपत नगर) पर ले जाया गया. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/06075013/aj-1.jpg"><img class="aligncenter wp-image-905826 size-full" src="https://ift.tt/2IWWKA3" alt="" width="1015" height="475" /></a></p> <p style="text-align: justify;">रेलिंग हटाए जाने तक एक सेवा नेहरू प्लेस से एस्कोर्ट्स मुजेसर और दूसरी केन्द्रीय सचिवालय से कश्मीरी गेट के बीच चलायी गई. डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि रेलिंग हटाने के लिए केन्द्रीय सचिवालय और नेहरू प्लेस के बीच कोरिडोर में ओवरहेड बिजली (ओएचई) की सप्लाई बंद कर दी गयी.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ने बताया कि रेलिंग हटाये जाने के बाद जल्दी ही सामान्य परिचालन शुरू कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://ift.tt/2u9oUCf" target="_blank" rel="noopener noreferrer">दिल्ली-यूपी सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ वाले इलाकों में NDRF की टीमें तैनात </a></strong><strong><a href="https://ift.tt/2KO76ab" target="_blank" rel="noopener noreferrer">J&K: शोपियां में आतंकियों ने अगवा करके पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की हत्या की </a></strong><strong><a href="https://ift.tt/2KSGDFp" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पीएम पर हमले के खतरे के मद्देनजर बड़ा फैसला, नक्सलियों के मददगारों पर ईडी का शिकंजा</a></strong></p>

Post a Comment

0 Comments