<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा प्रमुख अमित शाह का अगले हफ्ते गुजरात का दौरा करने का कार्यक्रम है. दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. भगवान जगन्नाथ की 14 जुलाई को होने वाली यात्रा के लिए शाह शहर में होंगे , जबकि राहुल 16 और 17 जुलाई को राज्य का दौरा करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह करेंगे जगन्नाथ मंदिर में आरती</strong></p> <p style="text-align: justify;">भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह के यहां 13 जुलाई को पहुंचने की उम्मीद है और वह यहां जमालपुर इलाके में भगवान जगन्नाथ मंदिर में अगले दिन देवताओं की मंगल आरती करेंगे. वहीं , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16 और 17 जुलाई को गुजरात में होंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव ने यह जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल भावनगर में अलंग शिपयार्ड जाएंगे और जहाज तोड़ने के काम से जुड़े मजदूरों , व्यपारियों और व्यवासायियों के साथ श्रम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल का अमरेली जिला जाने और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करने का भी कार्यक्रम है.</p>
0 Comments