news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर सहित देश के 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है. अलर्ट को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 89 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बारिश के दौरान बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में 45 टीमों को तैनात कर दिया गया है. एनडीआरएफ ने असम में 12 टीमें, बिहार में सात, गुजरात, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में चार- चार और अरुणाचल प्रदेश-पश्चिम बंगाल में तीन तीन टीमें भेजी गयी है. दिल्ली और पंजाब में दो दो और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा में एक-एक टीम भेजी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां है भारी बारिश का अलर्ट</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की संभावा है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम,त्रिपुरा, गुजरात, मराठवाड़ा, तेलंगाना, और कोस्टल और नॉर्थ इंटिरियर कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, रायलसीमा, कोस्टल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और इंटीरियर कर्नाटक में धूल भरी आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में 11 जुलाई को तेज बारिश की आशंका</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में अगले तीन दिनों तक आंशिक बादल छाये रहने के बाद नौ और दस जुलाई को गरज बरस के साथ बारिश की बौछारें मौसम को खुशगवार बनायेंगी. विभाग ने 11 जुलाई को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में तूफान और तेज बारिश की आशंका जतायी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तराखंड में खुली सरकार की पोल</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तराखंड में हर साल बारिश और खराब मौसम से कई लोगों की जान जाती है, लेकिन इस सबके बावजूद सरकारों के कान पर जूं नहीं रेंगती. उत्तराखंड के जोशीमठ में लोग अपनी जान पर खेल कर नदी पार कर रहे हैं. सिर्फ बल्लियों के सहारे नदी पार कर रहे लोग कभी भी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मध्य प्रदेश में भोपाल की सड़कें पानी से लबालब</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में पहली मूसलाधार बारिश के बाद भोपाल नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई है. पहली बारिश के बाद भोपाल की सड़कें जलमग्न हो गईं हैं. ओल्ड भोपाल में तो हालात और बुरे हैं यहां सड़कें पानी में डूब गई हैं तो नाले सड़क पर बह रहे हैं. लोगों के घरों में पानी खुस गया है और नाले के पानी की बदबू से घरों में रहने में दिक्कत हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मध्यप्रदेश में बीना नदी उफान पर</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारी बारिश के बाद मध्यप्रदेश में बीना नदी उफान पर है. बीना नदी में पानी इस कदर बढ़ चुका है कि भोपाल-सागर हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है. साथ ही रायसेन जिले में रायसेन विदिशा को जोड़ने वाला हाइवे बंद पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2J29Ufe" target="_blank" rel="noopener noreferrer">मुंबई: जुहू चौपाटी पर बड़ा हादसा, समंदर में डूबे 4 बच्चे, एक शव मिला, 3 की तलाश जारी</a></strong></p> <strong><a href="https://ift.tt/2KO76ab" target="_blank" rel="noopener noreferrer">J&K: शोपियां में आतंकियों ने अगवा करके की पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की हत्या</a></strong> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2KSGDFp" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पीएम पर हमले के खतरे के मद्देनजर बड़ा फैसला, नक्सलियों के मददगारों पर ईडी का शिकंजा</a></strong></p> <strong><a href="https://ift.tt/2u7hks9" target="_blank" rel="noopener noreferrer">लिंचिंग पर बिप्लब देब ने कहा- त्रिपुरा में है खुशी की लहर, आनंद लीजिए</a></strong>

Post a Comment

0 Comments