<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर और तापसी पन्नू 3 अगस्त को रिलीज को होने वाली फिल्म 'मुल्क' में नजर आने वाले हैं. फिल्म की पूरी टीम इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक इवेंट के दौरान बताया है कि आने वाली फिल्म 'मुल्क' की शूटिंग के दौरान एक समय ऐसा भी आया था, जब दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर बहुत असहज महसूस करने लगे थे. अनुभव ने अपने बयान में कहा, "ऋषि कपूर ने छह कैमरों वाले सेट-अप में काम करने के लिए खुद को उसी तरह ढालकर बेहतरीन काम किया, इसके पहले उन्होंने कभी भी ऐसे सेट-अप में काम नहीं किया था. चूंकि, वह अधिकांश फिल्मों में सिंगल कैमरा सेट-अप में काम करते रहे हैं, तो उन्हें सहज होने में एक दिन लग गया."</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2mPigxS" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>पीएम मोदी के लिए बोलीं कंगना- देश को खड्डे से निकालने के लिए पांच साल बहुत कम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">डायरेक्ट ने कहा कि अदालत के दृश्यों में वास्तविकता का पुट लाने के लिए उन्होंने छह कैमरा सेट-अप से शूटिंग करने का फैसला किया और चूंकि ऋषि सिंगल या दो कैमरों के सेट-अप में अभिनय करते आए हैं तो वह बहुत असहज महसूस करने लगे, हालांकि बाद में उन्होंने खुद को छह कैमरा सेट-अप में काम करने के लिए ढाल लिया. फिल्म में ऋषि के साथ तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, रजत कपूर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2K2ERAn" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>सपना ने खास अंदाज में रवि किशन को बुलाया स्टेज पर, फिर रंग दिया हरियाणवी रंग में</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे सोशल मीडिया पर फैंस को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ये पहली बार है जब तापसी पन्नू और ऋषि कपूर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'पिंक' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू इस फिल्म ंमें एक वकील का किरदार निभाती दिखाई देंगी. बताया जा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. (एजेंसी इनपुट)</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2OnFqrP" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>नोरा फतेही ने रेड हॉट लुक में लिया KIKI चैलेंज, इंटरनेट पर साड़ी का पल्लू सरकाते VIDEO VIRAL</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:</strong></p> <code><iframe src="https://www.youtube.com/embed/1MjC30zo1KA" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></code>
0 Comments