<p style="text-align: justify;"><strong>विल्लुपुरम:</strong> केरल की विनाशकारी बाढ़ को देखते हुए तमिलनाडु की नौ साल की एक बच्ची ने साइकिल खरीदने के लिए चार साल तक जमा किए गए पैसे को राहत कार्यों के लिए दान कर दिया. बच्ची के इस कदम के बाद साइकल बनाने वाली एक बड़ी कंपनी ने अब उसको उसके सपनों की साइकल तोहफे में देने का वादा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य के विल्लुपुरम क्षेत्र की अनुप्रिया ने टीवी पर केरल की तबाही देखने के बाद चार साल तक जमा की गई 9,000 रुपये की अपनी बचत को दान करने का फैसला किया. उसने बताया, “मैंने एक साइकिल खरीदने के लिए पिछले चार सालों से पैसे (करीब 9,000 रुपये) जमा किए थे. लेकिन मैंने टीवी पर केरल बाढ़ के दृश्य देखे और राशि दान करने का फैसला किया.”</p> <p style="text-align: justify;">मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाली अनुप्रिया ने कई लोगों का दिल जीत लिया और हीरो साइकल्स ने इस बात पर खास तौर पर गौर किया. हीरो साइकल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर “मानवता के समर्थन के उसके भाव’ की प्रशंसा की और कहा कि उसे उनकी तरफ से एकदम नई साइकल मिलेगी.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Dear Anupriya, We appreciate your gesture to support humanity in the hour of need. You would get a brand new cycle from us. Please DM your address or contact us at customer@herocycles.com. <a href="https://twitter.com/PankajMMunjal?ref_src=twsrc%5Etfw">@PankajMMunjal</a></p> — Hero Cycles (@Hero_Cycles) <a href="https://twitter.com/Hero_Cycles/status/1031103914274369538?ref_src=twsrc%5Etfw">August 19, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">हीरो मोटर्स कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पंकज एम मुंजाल ने अनुप्रिया को एक “नेक इंसान” बताया और उसे हर साल एक नई साइकल देने का वादा किया. केरल से कांग्रेस के सासंद शशि थरूर ने कंपनी के इस कदम का स्वागत किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें वीडियो</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2N1fqkX" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
0 Comments