news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर भारत से फरार हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन में रह रहा है. जिसके बाद सीबीआई ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अर्जी दी है. ब्रिटेन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. ध्यान रहे कि करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या भी लंदन में ही है. भारत सरकार उसकी वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रही है. मामला लंदन की एक अदालत में चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/topic/nirav-modi"><strong>नीरव मोदी</strong></a>, उसके मामा मेहुल चोकसी और संबंधियों पर 13,500 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक से गलत तरीके से लेने और फिर वापस नहीं करने का आरोप है. जनवरी में मामला उजागर होने के बाद नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उसका परिवार भारत से फरार हो गया था. मेहुल चोकसी फिलहाल एंटीगुआ में है और उसने वहां की नागरिकता ले ली है. सरकार का कहना है कि प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ को अर्जी भेजी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले महीने भारत सरकार ने संसद में बताया था कि नीरव मोदी की वापसी के लिए लंदन स्थित इंडियन मिशन को प्रत्यर्पण अर्जी भेज दी गई है. आपको बता दें कि 2002 के बाद से नीरव मोदी 29वां शख्स है जिसके लिए भारत सरकार ने प्रत्यर्पण की अर्जी दी है. पिछले 16 साल में 9 बार ब्रिटेन सरकार प्रत्यपर्ण अर्जी ठुकरा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/india-appeals-antigua-to-arrest-pnb-scammer-mehul-choksi-doesnt-seem-possible-926382">भारत की एंटीगुआ से चोकसी को हिरासत में लेने की अपील, वापस लाना मुश्किल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">इसी साल दो जुलाई को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया था. जून में हीरा व्यापारी के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध किया था. नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई, ईडी समेत कई एजेंसियां जांच कर रही है. हीरा कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी कर एजेंसियों ने करोड़ों की संपत्ति जब्त की है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2N4AlU3" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

Post a Comment

0 Comments